डोईवाला: महिलाओं ने ऑर्गेनिक रंग बनाने की ट्रेनिंग लेने के बाद अब रंगों की पैकिंग शुरू कर दी है. स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार ऑर्गेनिक रंग बाजार में बिकने को तैयार है. स्वास्थ्य और शरीर का ध्यान रखते हुए महिलाओं ने इन रंगों को बनाने में फूल, फल, सब्जियों, हल्दी और चकुंदर का प्रयोग किया है.
डोईवाला में आशा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने इस बार एक्सपर्ट से ऑर्गेनिक रंग बनाने की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के बाद महिलाओं ने ऑर्गेनिक रंग बनाकर उसकी पैकेजिंग शुरू कर दी है. गौरतलब है कि ये रंग कम कीमत होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं है. समूह से जुड़ी महिलाएं रंगों के साथ-साथ शुद्ध मसाले भी तैयार कर रही हैं.