देहरादून: राजधानी देहरादून के चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ 24 लाख की लागत से सूर्यधार बांध का निर्माण किया जा रहा है. बांध का निर्माण कार्य आखिरी चरण में चल रहा है. बांध के बनने के बाद इसके आस-पास मौजूद पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र का कायापलट होने की उम्मीद जताई जा रही है. ईटीवी भारत की टीम बांध निर्माण कार्य पर पहुंची और निर्माण कार्य का जायजा लिया.
50 करोड़ की लागत से बन रहा है सूर्यधार बांध
सूर्यधार बांध का निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने बताया कि बांध का निर्माण 90 फीसदी पूरा हो चुका है. केवल 10 फीसदी काम बचा है जो नवंबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बांध के निर्माण में कई तरह की चुनौतियों का उन्होंने सामना किया. बांध निर्माण के समय अलग-अलग तरह के भू-कटाव का ट्रीटमेंट किया गया है, साथ ही निर्माण में कई तरह की नई तकनीक भी इस्तेमाल में लायी गई है.
पर्यटन, सिंचाई और पेयजल के क्षेत्र में होगा फायदा