उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान, त्योहार के बेरंग होने का सता रहा गम

गन्ना किसान राजवीर खत्री ने बताया कि वो बीते तीन महीनों से भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. होली पर किसानों को उम्मीद थी कि त्योहार को देखते हुए सरकार गन्ने का पैमेंट कर देगी, लेकिन ये उम्मीद भी टूट गई.

गन्ना किसान परेशान.

By

Published : Mar 18, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Mar 18, 2019, 6:19 PM IST

डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में गन्ना किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. डोइवाला में किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में उनके सामने एक बार फिर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. भुगतान नहीं होने के कारण गन्ना किसानों की होली इस बार बेरंग होने जा रही है.

गन्ना किसान परेशान.

पढ़ें-लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर, निकाला फ्लैग मार्च

गन्ना किसान राजवीर खत्री ने बताया कि वो बीते तीन महीनों से भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. होली पर किसानों को उम्मीद थी कि त्योहार को देखते हुए सरकार गन्ने का पैमेंट कर देगी, लेकिन ये उम्मीद भी टूट गई.

किसानों का कहना है कि सभी जरूरी चीजें गन्ने के भुगतान पर ही निर्भर रहती हैं. किसानों की मानें तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही गन्ने का भुगतान कर दिया जाए.
गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा गया तो उनका कहना है कि किसानों को गन्ने का पिछला भुगतान कर दिया गया है, जल्द ही बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 18, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details