डोइवाला: शुगर मिल के आवासीय भवन खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं. ऐसे में सैकड़ों कर्मचारी अभी भी अपनी जान जोखिम में डालकर इन भवनों में रहने को मजबूर हैं. वहीं, डोइवाला शुगर मिल प्रशासन का कहना है कि भवनों की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है.
शुगर मिल कर्मचारियों का कहना है कि वो इस संबंध में कई बार मिल प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि इन भवनों में रहने में अब डर लगता है. शुगर मिल कर्मचारी संघ के नेता विजय शर्मा का कहना है कि सैकड़ों कर्मचारी इन जर्जर भवनों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना हो सकती है.