उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी, जल्द शुरू होगी पेराई - डोइवाला ईटीवी भारत न्यूज

डोइवाला शुगर मिल के 600 कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करते हुए काम पर लौटने का फैसला लिया. प्रबंधन ने उनकी मांगें मान ली हैं.

doiwala sugar mill
काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी

By

Published : Nov 29, 2019, 2:23 PM IST

डोइवाला: वेतन की मांग को लेकर तीन दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे मिल के 600 कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों को मान लिया है. कर्मचारियों को एक माह का वेतन और दो साल के ओवरटाइम का पैसा दिया जा चुका है.

दरअसल, 28 नवंबर को डोइवाला शुगर मिल में पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान यशपाल आर्य को भी हड़ताली कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा था. गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए थे.

काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी

पढ़ेंः उत्तराखंड पंचायत चुनाव: जीतने के बाद भी 4800 प्रधान नहीं ले पाए शपथ, बीजेपी ने भी मानी बड़ी चूक

शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि जो कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने मांगे पूरी होने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है. एक या दो दिन में शुगर मिल का पेराई सत्र का कार्य शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details