डोईवालाःदेहरादून के डोईवाला विधानसभा की दो प्रमुख नदी सोंग और जाखन दो सालों से बंद पड़ी है. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा सही पैरवी न होने से सोंग और जाखन नदी में खनन कार्य नहीं हो पा रहा है. इस कारण गरीब जनता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए सस्ता मैटेरियल नहीं मिल पा रहा है.
डोईवाला की सोंग और जाखन नदी पर खनन कार्य नहीं होने से सैकड़ों लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए सस्ता मैटेरियल भी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है. नदी पर खनन न होने से सैकड़ों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.