डोईवाला:15 जनवरी को अठुरवाला सुनार गांव हुई चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को देहरादून हरिद्वार मेन हाईवे से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों कबाड़ बेचने का काम करते हैं.
बता दें कि 15 जनवरी को अठुरवाला सुनार गांव में गजानंद नौटियाल के यहां चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था. मामले में गजानंद ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की.
ये भी पढ़ें:भूमाफिया ने जमीन पर किया कब्जा, बच्चों संग टंकी पर चढ़ी पीड़ित महिला
पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इतना ही नहीं पुलिस ने पूर्व जेल गए चोरी के आरोपियों से भी पूछताछ की. 19 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर देहरादून से हरिद्वार जाने वाली मेन हाईवे के पास से आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस ने अभियुक्त जागीर पुत्र सुशील नाथ निवासी सपेरा बस्ती धर्मा वाला और अभियुक्त शाहरुख पुत्र जोगेंद्रनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया. डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरुख सपेरा बस्ती भानियावाला का रहने वाला और दूसरा आरोपी जागीर उसका साढू है. दोनों कबाड़ खरीदने का काम करते हैं. उसी की आड़ में ये घरों में चोरी को अंजाम देते हैं.