डोईवाला: बेटी की शादी कराने के नाम पर भानिया वाला निवासी बैसाखू राम रतूड़ी से दो बाबाओं ने बेबसाइट्स के जरिए लाखों रुपए ऐंठ लिए थे. पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए रोहित भार्गव बेवसाइट पर उन्होंने पूजा अर्चना के नाम पर 7 लाख 85 हजार रुपए और तांत्रिक मौलाना हैदर अली के नाम से चल रहे वेबसाइट को 5 लाख 86 हजार रुपये दिए.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ 420/504/506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम राजस्थान पहुंची.