उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में ट्रक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

डोईवाला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का ट्रक भी बरामद कर लिया है. पुलिस की जानकारी अनुसार ये आरोपी चोरी के बाद ट्रक को काटकर पार्ट्स को बेचने का काम करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2022, 7:17 PM IST

देहरादून: 24 घंटे के भीतर नुन्नावाला, भानियावाला के पास हुई ट्रक चोरी का डोईवाला पुलिस ने खुलासा किया (Doiwala police exposed the truck theft case) है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी के ट्रक के साथ लंढौरा हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं, एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि 16 अगस्त को सतवीर सिंह, निवासी नुन्नावाला, भानियावाला ने उसके भाई की ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. सतवीर ने कहा कि 15 अगस्त को मेरे भाई गुरदेव सिंह का ट्रक एलपीटी टर्बो वाहन उनके घर नुन्नावाला, भानियावाला के पास खड़ा किया था. रात में अज्ञात चोरों ने ट्रक चोरी कर अपने साथ ले गए. शिकायत पर थाना डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया (Doiwala police registered a case).

ये भी पढ़ें:PNB की आस्थान मॉल पर कार्रवाई, ऋण नहीं चुकाने पर 14 दुकानें सील

पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया. गठित टीमों ने 83 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया. जिसके बाद लंढौरा हरिद्वार से चोरी किए गए ट्रक को बरामद करते हुए 3 आरोपी इसरार, नाजिम और नदीम को गिरफ्तार किया. वहीं, एक आरोपी आसिफ मौके से भागने में सफल रहा. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुलिस कोशिश में जुटी हुई है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar) ने कहा आरोपी घूमते फिरते हुए सुनसान स्थानों पर खड़े ऐसे वाहनों को चिन्हित करते हैं, जो काफी दिनों से प्रयोग में नहीं लाये जा रहे हो. उसके बाद रात मौका देखकर वाहन चोरी कर लेते हैं. आरोपियों में से आसिफ वाहन को काटकर उसके पार्ट्स अलग अलग करके बेच देता है.

यदि घटना का अनावरण तत्काल नहीं किया जाता तो चोरी किया गया वाहन काटकर बेच दिया जाता. आरोपी इसरार और नदीम ट्रक मैकेनिक का काम करते हैं. नाजिम पेट्रोल पंप की गाड़ी चलाता है, इसके अतिरिक्त फरार आसिफ कबाड़ की गाड़ियों को काटने का काम करता है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details