उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नोटों की नकली गड्डी देकर ठगी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - डोईवाला पुलिस न्यूज

सवा लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग बैंकों के पास खड़े होकर पहले रेकी करते थे फिर सीधे साधे लोगों को अपनी बातों में उलझा कर नकली नोटों की गड्डी देकर असली नोट लेकर फरार हो जाते थे.

सवा लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया .

By

Published : Sep 16, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 12:06 PM IST

डोइवाला:सवा लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को लाल तप्पड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है.

सवा लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया .

दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि बीती 20 अगस्त को शुगर मिल रोड स्थित बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे झबरावाला निवासी फैजान अली को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया था. आरोपियों ने सवा लाख रुपए के नकली नोटों की गड्डी को थमा कर आरोपी फैजान अली से सवा लाख रुपए ले कर भगाए गए थे.

यह भी पढ़ें-नहर का कार्य पूरा न होने से भड़के ग्रामीण, ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, आरोपी ने जब गड्डी को खोल कर देखा तो उसमें ऊपर पांच सौ का नोट और नीचे कागजों की गड्डी थी. पीड़ित फैजान अली ने अपने साथ हुई सवा लाख की ठगी और अपनी आपबीती की पूरी दास्तान पुलिस को सुनाई और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

आपको बता दें, यह शातिर ठग बैंकों के पास खड़े होकर पहले रेकी करते थे फिर बैंक से मोटी रकम निकालने वाले सीधे साधे लोगों को अपनी बातों में उलझा कर और लालच देकर अपने नकली नोटों की गड्डी को बदल कर फरार हो जाते थे. दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डोइवाला कोतवाली एसआई मुकेश डिमरी ने बताया कि आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे में फुटेज व अन्य जानकारी जुटाने के बाद धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी. जब दोनों आरोपी एक और वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. जिनका नाम नवीन पुत्र दयानंद व अमरजीत पुत्र लल्लन सिंह है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details