डोईवाला: नगर पालिका के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पालिका परिषद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें नगर पालिका परिषद ने अपनी एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, इस पालिका को सफाई व्यवस्था के लिए सीएम त्रिवेंद्र सम्मानित भी कर चुके हैं.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका के बनने पर 8 वार्ड से बढ़कर 20 वार्ड हो गए हैं. सभी वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था और साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. अच्छी व्यवस्था और नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पालिका को सम्मानित किया था. क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले और छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.