डोईवाला:शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों (Cleanliness Award to Doiwala Municipality) को सम्मानित किया. शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली में मिले स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार का श्रेय पर्यावरण मित्रों को दिया. शुक्रवार को पालिका परिसर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में डोईवाला नगर पालिका को फास्ट मूविंग सिटी श्रेणी में बढ़ते हुए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पर्यावरण मित्र किसी भी निकाय को सम्मान दिलाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और जो सम्मान उन्हें दिल्ली में मिला है, उसके हकदार पर्यावरण मित्र हैं. इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री ने नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों और कर्मचारियों को सम्मानित किया.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Urban Development Minister Premchand Agarwal ) ने कहा कि किसी भी नगर को स्वच्छ बनाने में पर्यावरण कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और जो सम्मान दिल्ली में उनको मिला है यह सब सफाई कर्मियों की बदौलत ही मिला है. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड को पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की विभिन्न श्रेणी में 6 अवॉर्ड मिले हैं.
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण मित्रों के बिना शहर को स्वच्छ बनाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्हीं के कार्यों से किसी भी निकाय को सम्मान मिलता है. उनके कार्यों को देखते हुए सरकार ने लिए उनके मानदेय को बढ़ाते हुए 500 रुपये प्रतिदिन किया है. शहरी विकास मंत्री ने दीपावली के अवसर पर सभी पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया. साथ ही नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क में किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, वन्य जीव संघर्ष राहत राशि 15 लाख हुई
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अमित कुमार, सतीश चमोली, रविंद्र पंवार सहित सभी सभासद गण के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.