डोईवाला: एक मई मजदूर दिवस के दिन डोईवाला नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. एक मई से डोईवाला नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. रविवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से 1 मई से काम नहीं करने का ऐलान किया.
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी मेहनत और सफाई के चलते नगर पालिका को उचित सम्मान मिल रहा है, लेकिन, जिन सफाई कर्मचारियों की वजह से यह सम्मान मिल रहा है उन कर्मचारियों की कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि 2 सफाई कर्मचारियों की कार्य करते मौत हो गई लेकिन उनके परिवार को कोई भी सुविधा नहीं मिली.
पढ़ें-यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...चंदन राम दास के निधन पर भावुक हुए नेता-मंत्री
सफाई मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने कहा कंपनी की तरफ से सफाई कर्मचारियों को ना तो ईपीएफ और ना ही ईएमआई का लाभ मिल रहा है. सफाई कर्मचारियों की तबीयत खराब होने की बाद भी स्वास्थ्य सुविधा का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कंपनी और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा सफाई कर्मचारियों कि जो भी मांगे हैं वह नगर पालिका के स्तर की नहीं हैं. उनकी जो भी मांग है वह नगर पालिका द्वारा पूरी की जा चुकी हैं. ईपीएफ व ईएसआई की जो मांगे कर्मचारी कर रहे हैं यह सभी मांगे आउट सोर्स कंपनी द्वारा पूरी की जानी हैं. नगर पालिका द्वारा भी मजदूर कर्मचारियों और कंपनी ठेकेदारों से बातचीत करके समाधान करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-चंदन रामदास के निधन के बाद सवालों में 'एयर एंबुलेंस' सेवा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, गरमाई राजनीति
बता दें डोईवाला नगरपालिका के 20 वार्ड हैं, जहां पर डोईवाला नगरपालिका के सैकड़ों कर्मचारी सभी वार्डो की साफ सफाई का कार्य करते हैं. वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास का क्षेत्र भी नगरपालिका में आता है. जहां g20 को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सभी सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी.