डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोइवाला में मंडल अध्यक्ष को लेकर घमासान जारी है. 28 नवंबर को मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की तिथि घोषित की गई है. जिसके बाद 30 नवंबर को मंडल अध्यक्ष की घोषणा होगी. जिसको लेकर बीजेपी के पदाधिकारी जोड़-तोड़ में लगे हैं.
डोइवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 3 मंडल अध्यक्षों की घोषणा से पहले रायशुमारी का दौर जारी है. 28 नवंबर को बीजेपी के पदाधिकारी तीन मंडल अध्यक्षों के लिए लच्छीवाला में रायशुमारी करेंगे. डोइवाला मंडल अध्यक्षों के चुनाव प्रभारी दीवान सिंह रावत ने बताया कि डोइवाला विधानसभा के अंतर्गत तीन मंडल में से एक मंडल की वृद्धि और दो मंडलों में परिवर्तन किया गया है.
पढ़ें-अल्मोड़ा पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, बोले- पहाड़ों को प्रदूषण से बचाएं