उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला में भाकियू महासचिव ने कांग्रेस की ज्वाइन, हरीश रावत ने दिलाई सदस्यता

By

Published : Jan 8, 2022, 9:50 AM IST

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरिंदर सिंह बॉबी और रणवीर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

congress leader harish rawat
डोईवाला में भाकियू महासचिव ने कांग्रेस की ज्वाइन.

डोईवाला: देर शाम कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में डोईवाला विधानसभा से भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह और गढ़वाल मंडल अध्यक्ष गुरिंदर सिंह बॉबी ने आज विधिवत रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गुरिंदर सिंह बॉबी और रणवीर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में आने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से आज समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जनहित से जुड़ी सारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया और इससे प्रदेश का विकास ठप हो गया. ऐसे में अब राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है तथा एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता सौंप कर राज्य में विकास के पहियों को चलाना चाहती है.

पढ़ें-लालकुआं की नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई, चंपावत का था हितेश चंद्र, हत्या की आशंका

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में देर शाम आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे और उनकी मौजूदगी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह चौहान और गढ़वाल मंडल अध्यक्ष गुरिंदर सिंह बॉबी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके साथ ही उनके कई समर्थकों ने भी आज कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details