डोइवालाःस्थानीय धावक काजल लोधी का चयन एक निजी कंपनी द्वारा बांग्लादेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, लेकिन काजल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके सामने भारी परेशानी आ गई. जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति से जुड़ी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद अब सरकार मदद को आगे आई है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के डोइवाला आगमन पर काजल की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने काजल लोधी को भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि काजल लोधी को पूरी मदद दी जाएगी. उत्तराखंड की बिटिया हर हाल में प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी.
एथलीट काजल लोधी की मदद के लिए आगे आई सरकार. वहीं काजल ने इसके लिए मुख्यमंत्री और ईटीवी भारत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मदद का पूरा भरोसा दिलाया. पैसों की कोई दिक्कत उनके हौसले में बाधा नहीं बनेगी. काजल 20 दिसंबर को बांग्लादेश के लिये रवाना होगी.
यह भी पढ़ेंःवीडियो वायरल : एक लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिला दिया
वहीं बीजेपी कैंप कार्यालय के प्रभारी दिनेश साजवान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही उन्हें यह जानकारी मिली कि काजल को पैसे की दिक्कत आड़े आ रही है. काजल की आर्थिक स्थिति को मुख्यमंत्री के सामने रखा गया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि काजल के आगे कोई आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी और बाहर जाकर अपना वो बेहतर प्रदर्शन करेंगी.