डोईवाला:वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. दो वन तस्करों को डोईवाला वन विभाग की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. ये वन तस्कर गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लच्छीवाला और बड़कोट वन क्षेत्र से खैर के बेशकीमती पेड़ों को निशाना बना रहे थे.
वन विभाग के लिए सिरदर्द बन चुके वन तस्करों मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन व सफीक पुत्र भोलू नाम के वन तस्करों की तलाश वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम लंबे समय से कर रही थी. ये वन तस्कर कुछ समय से डोईवाला के आसपास के जंगलों से खैर के पेड़ों को काटकर गाड़ी में भरकर भाग जाते थे. इस तरह इन वन तस्कर ने अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर खैर के दर्जनों पेड़ों पर आरी चलाकर उन्हें अपना निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें: वन विभाग ने मुस्तफा समेत 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए की अवैध लकड़ी बरामद
लच्छीवाला और बड़कोट रेंज के वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इन वन तस्करों को पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दी. सोमवार को दो वन तस्करों को उनके घर से घर से दबोचा ओर डोईवाला ले आई. बड़कोट वन रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन मुख्य वन तस्कर है और बेहद शातिर किस्म का है. मौसम अपने साथियों के साथ मिलकर खैर के पेड़ों को काटकर पिकअप में डालकर फरार हो जाता था.
29 सितंबर को सूचना पाकर जब पेड़ों को भरते समय इसका पीछा किया गया तो यह तस्कर दो वनकर्मियों की स्कूटी में टक्कर मारकर फरार हो गया था. एक वनकर्मी महेंद्र सिंह चौहान को चोट भी आ गई थी. वहीं दूसरा वनकर्मी अभिषेक भी गड्ढे में गिर गया था. वन रेंज अधिकारी ने बताया कि इस शातिर किस्म के वन तस्कर को सोमवार की रात को पुलिस की मदद से उसके घर से धर दबोचा.
वहीं लच्छीवाला रेंज की टीम ने भी एक वन तस्कर सफीक पुत्र भोलू को हरिद्वार से धर दबोचा. अन्य वन माफियाओं की तलाश की जा रही है. वहीं वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि वन तस्कर को वन अधिनियम 1926 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है. खैर के पेड़ों की डांटों को भी कब्जे में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में दो वन तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी बरामद
वन रेंज अधिकारी ने बताया कि यह शातिर किस्म के वन तस्कर सब्जियों की पेटियों का सहारा लेकर वन तस्करी का काम कर रहे थे. इसमें मुख्य आरोपी मौसम अली के घर से भी एक पिकअप मिली है. पिकअप से कुछ डांटें भी टीम को मिली हैं. यही गाड़ी कई सीसीटीवी में भी लकड़ियों को ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई है. एक वन तस्कर को जेल भेज दिया गया है. पुलिस भी मुख्य वन तस्कर से पूछताछ कर रही है और आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
वन विभाग ने बरामद की लकड़ी: दो वन तस्करों को जेल भेजने के बाद लच्छीवाला वन विभाग की टीम जब जंगल में कांबिंग कर रही थी, उस समय वन तस्करों द्वारा काटी गई खैर के पेड़ों की भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई. यह लकड़ियां वन तस्करों द्वारा जंगल में खाई में छुपाई गई थी. लछीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि कुछ समय से वन तस्कर खैर के पेड़ों को अपना निशाना बना रहे थे. इन वन तस्करों ने लच्छीवाला रेंज और बड़कोट रेंज के अंतर्गत जंगल से कुछ पेड़ों को काट डाला था. वन तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से हरिद्वार में छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें दो वन तस्करों को पकड़ कर सोमवार को जेल भेज दिया गया था. वहीं वन विभाग की टीम अन्य वन माफियाओं को भी पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.