डोईवाला:लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत फतेहपुर बीट में कुछ दिनों से वन तस्कर वन विभाग को चुनौती देते हुए खैर के पेड़ों को काटकर ले जा रहे थे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने तीन वन तस्करों को पकड़ कर जेल भेज दिया था, लेकिन उसके बाद भी पेड़ों का कटान नहीं रुका. तीन दिन पहले भी वन तस्करों ने दो खैर के पेड़ काट दिए.
वन विभाग की टीम के लिए चुनौती बने वन तस्करों की धर पकड़ के लिए दबिश दी गई. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने चौथे कुख्यात आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गया. लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा आरोपी गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद आलम, हाल निवास फतेहपुर माजरी, जिला देहरादून का रहने वाला है. जिसे कल शाम लच्छीवाला वन रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी कुख्यात वन तस्कर है, जिसकी वन विभाग को लंबे समय से तलाश थी.
ये भी पढ़ें:जसपुर में नाबालिग से गैंगरेप, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार