देहरादून:डोइवाला में स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (BIAAT) को शिफ्ट करने के फैसले पर विराम लग गया है. गृहमंत्री अमित शाह के पत्र के बाद स्थिति साफ हो गई है. जिसमें बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर को यथावत बनाए रखने का पत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लिखा गया है. वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने ट्विटर कर गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.
डोइवाला BSF सेंटर नहीं होगा शिफ्ट, गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र - Home Minister
डोइवाला में स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (BIAAT) को शिफ्ट करने के फैसले पर विराम लग गया है. गृहमंत्री अमित शाह के पत्र के बाद स्थिति साफ हो गई है.
अमित शाह.
गौर हो कि बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग सेंटर (BIAAT) को शिफ्ट करने की बात लंबे समय से चल रही थी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर यथावत बनाए रखने के विषय में पत्राचार किया गया है. जिससे साफ हो गया है कि सेंटर शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृहमंत्रालय के इस फैसले पर खुशी जताई है. साथ ही ट्वीट कर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.