डोईवाला:जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जहां विस्तारीकरण के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वहीं, अब यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल भवन के अंदर परफ्यूम डिस्पेंसर को शुरू कर दिया गया है. हवाई यात्री को टर्मिनल भवन में आने पर सुगंधित वातावरण मिलेगा. इसकी जानकारी एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने दी है.
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं और बेहतर अनुभव के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं, जिससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों अच्छा अनुभव लेकर जाएं, जिसके लिए टर्मिनल भवन के अंदर सुगंधित हवा का प्रयोग किया गया है.