देहरादून: उत्तराखंड की सहसपुर विधानसभा पिछले कई दिनों से लगातार चर्चाओं में है. खास बात यह है कि इस विधानसभा के चर्चाओं में रहने की वजह संप्रदाय विशेष से जुड़े मुद्दे हैं. दरअसल, हाल ही में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का विषय इसी विधानसभा से उठा था. वहीं, अब एक दूसरा वीडियो बीजेपी की तरफ से शेयर किया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि सहसपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा की चुनावी सभा में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा गए.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की जो मांग की थी. उसकी वजह से प्रदेश की राजनीति एक अलग ही दिशा में जाती हुई दिखाई दी. चुनाव से पहले तुष्टिकरण की राजनीति हावी होने लगी. भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर लगातार प्रहार किए. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक नया वीडियो चर्चाओं में आ गया है.
पढ़ें-किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'