देहरादून:लॉकडाउन के बीच आज हरिद्वार की हरकी पैड़ी का नजारा बेहद बदला-बदला सा नजर आया. भक्तों से विहीन चल रही हरकी पैड़ी पर आज अचानक कुछ डॉक्टर्स गंगा आरती के समय पहुंचे. हाथ जोड़कर गंगा को प्रणाम करते डॉक्टरों को जैसे ही गंगा सभा के लोगों ने देखा, सभी डॉक्टरों को गंगा आरती स्थल पर बुलाया गया और बातचीत की तो हकीकत सबके सामने आई.
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के मेला अस्पताल में पिछले एक महीने से कोरोना वायरस के संक्रमित जमातियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. मेला अस्पताल में 7 जमातियों का इलाज चल रहा था, जिसमें इलाज के बाद 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.