उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने गुलदार के शव का किया पोस्टमॉर्टम, मौत का कारण अस्पष्ट - massoorie hindi samachar

वन विभाग के डॉक्टरों ने एक गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया. DFO ने आशंका जताई है कि गुलदार की मौत ऊंचाई से गिरने से हुई होगी.

massoorie
डॉक्टरों ने गुलदार के शव का किया पोस्टमार्टम

By

Published : Jan 15, 2021, 10:20 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वन विभाग की टीम ने 2 साल के मृत गुलदार का पोस्टमॉर्टम किया. बताया जा रहा गुलदार की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है. वहीं, पोस्टमॉर्टम करने के बाद गुलदार के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डॉक्टरों ने गुलदार के शव का किया पोस्टमार्टम

मसूरी DFO कहकशां नसीम ने बताया कि टिहरी के थत्युड के मैडगांव के जौनपुर क्षेत्र से एक गुलदार का मृत अवस्था में मिला था. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सुबह के समय ऊंचाई से गिरने से गुलदार के सिर में गंभीर चोट आई होगी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:मेनका गांधी के पत्र पर कांग्रेस ने CM को घेरा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर उठाए सवाल

वहीं, कहकशां नसीम का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details