देहरादूनःप्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (Provincial Medical Health Service Association) के चिकित्सकों ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सा विज्ञान केंद्र में बैठक की. बैठक में लंबित मांगों पर कार्रवाई ना होने पर रोष जताया गया. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर मनोज वर्मा ने कहा कि बैठक में संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा और यदि मांगे निश्चित समय में पूरी नहीं होती है तो चिकित्सकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद चिकित्सकों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीपीसी प्रकरण से ऐसा मालूम होता है कि समयबद्ध प्रक्रिया के लिए हर साल चिकित्सकों को विभागीय मंत्री की शरण में जाना पड़ेगा. चिकित्सकों के लिए अलग से पारदर्शी स्थानांतरण नीति की मांग अब तक अनसुनी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःभारत के 'पहले' गांव माणा में भी बजी मोबाइल की घंटी, Jio की 4G सर्विस शुरू