ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कार्डियो थोरेसिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उधम सिंह नगर निवासी एक 9 महीने के शिशु के सिकुड़े हुए हार्ट की सफलतापूर्वक सर्जरी की है. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने इस उपलब्धि के लिए चिकित्सकीय टीम की प्रशंसा की.
एम्स निदेशक प्रो. रविकांत के अनुसार उधम सिंह नगर निवासी 9 महीने के शिशु को शुरु से ही दूध पीने में कठिनाई होती थी. जांच के बाद पता चला कि उसके हार्ट की वाल्ब में जन्म से सिकुड़न है. यानी पीडीए नामक की धमनी जिसे जन्म के बाद बंद होना चाहिए मगर वह नहीं हुई थी. इससे बच्चे के दिल पर अधिक दबाव बन रहा था और बच्चे का वजन नहीं बढ़ पा रहा था. इस बच्चे का वजन मात्र 5 किलोग्राम था, उसे दूध पीते वक्त माथे पर पसीना आता था और दूध भी रूक-रूक पीता था,जो कि बच्चों में हार्ट फेलियर के लक्षण है. बच्चे की पहली जांच हल्द्वानी में हुई थी जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था.