देहरादून: कोरोना काल में डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को वापस लेने का फैसला ले लिया है. डॉक्टर पिछले कई दिनों से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे. उन्होंने इस्तीफा देने तक की चेतावनी सरकार को दी थी.
डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार उनकी बात मान ली है. आपको बता दें कि आज डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बातचीत की थी जिसके बाद इन सभी मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को वापस ले लिया है.