देहादूनःसाल 2022 की विदाई के साथ ही उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट भी सेवानिवृत्त (Shailaja Bhatt Retired) हो गई हैं. आज 1 जनवरी 2023 को उत्तराखंड की नई स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर विनीता शाह ने कार्यभार ग्रहण (Uttarakhand new DG Health Vinita Shah) कर लिया है. नई डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं और पीलीभीत में उनकी पढ़ाई हुई हैं. पूर्व में डॉक्टर विनीता शाह उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.
डॉक्टर विनीता शाह ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्पेशल चिकित्सकों की तैनाती करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती तो हो गई है, लेकिन अभी कुछ स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी बनी हुई है. स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सुदूरवर्ती क्षेत्रों में तैनाती के लिए विभाग प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पीजी कर चुके जूनियर डॉक्टरों का सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा हम आउट ऑफ स्टेट के चिकित्सकों को आकर्षक वेतनमान और उनके लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, ताकि इस गैप को भरा जा सके.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की जान बचाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार, CM ने किया ऐलान