देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के तौर पर डॉ. रवि दत्त गोदियाल को जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल डॉ. गोदियाल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं. आयोग में अध्यक्ष का पद खाली होने के बाद उन्हें नए अध्यक्ष की स्थायी नियुक्ति तक यह जिम्मेदारी दी गई है.
लोक सेवा आयोग में डॉ. रवि दत्त को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी, कार्यवाहक के रूप में संभालेंगे जिम्मेदारी - UKPSC Chairman Ravi Dutt Godiyal
UKPSC Chairman doctor Ravi Dutt Godiyal डॉ. रवि दत्त गोदियाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के तौर पर अहम जिम्मेदारी दी गई है.आईएएस राकेश कुमार के रिटायर्ड होने के बाद से यूकेपीएससी में स्थायी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. ऐसे में सरकार इस पद के लिए जिम्मेदार अधिकारी को तलाश रही थी. UKPSC Chairman
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 29, 2023, 6:33 AM IST
|Updated : Oct 29, 2023, 6:38 AM IST
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के तौर पर डॉ रवि दत्त गोदियाल को जिम्मेदारी दे दी गई है. डॉ. रवि दत्त गोदियाल लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे और अपने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम करने की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले जगमोहन सिंह राणा का हाल ही में कार्यकाल पूरा हुआ है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर जगमोहन सिंह राणा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य रहे हैं और उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद अब फिलहाल अध्यक्ष के तौर पर कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
पढ़ें-नकल माफियाओं की वजह से UKSSSC-UKPSC के अध्यक्षों को देना पड़ा इस्तीफा! जानें अब क्या है आयोगों में भर्तियों की स्थिति
दरअसल, रिटायर्ड आईएएस राकेश कुमार ने 11 जून 2023 को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में स्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति नहीं हो पाई थी. इस दौरान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पेपर लीक का भी मामला सामने आया था. ऐसे में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर किसी जिम्मेदार व्यक्ति की तैनाती के लिए सरकार की तरफ से कोशिश की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पद के लिए स्थायी तैनाती देने पर विचार किया जा रहा है. तब तक डॉक्टर रवि दत्त गोदियाल इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को देखेंगे.