उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

देहरादून में आज 'docopd app' लॉन्च किया गया है. जिसके माध्यम से मरीज घर बैठे डॉक्टर्स से निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे.

docopd app launched
docopd app launched

By

Published : May 16, 2020, 5:43 PM IST

Updated : May 16, 2020, 5:49 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में लोगों की चिकित्सीय परेशानियों को समझते हुए आज ऐप 'docopd app' लॉन्च किया गया है, जिसका मकसद लोगों को घर बैठे ही तमाम बीमारियों के लिए डॉक्टर्स का ऑनलाइन परामर्श दिलवाना है. खासतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए इस APP को शुरू किया गया है.

मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श.

इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी और अपनी जानकारी देकर सीधे डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकता है. देहरादून में विधायक गणेश जोशी और भाजपा नेता देवेंद्र भसीन ने इस ऐप को लांच किया. ऐप लॉन्च करते समय यहां पहुंचे लोगों को कोड भी दिए गए, जिसके जरिए यह लोग बिना आपातकालीन सेवाओं के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे.

पढ़ें-Corona effect: ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, वाहनों की बिक्री न के बराबर

मौजूदा समय में जब हर चीज ऑनलाइन हो रही है. ऐसे भी उपचार को लेकर डॉक्टर के परामर्श को भी ऑनलाइन करना बेहद अच्छा कदम माना जा रहा है.

Last Updated : May 16, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details