देहरादूनः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को याद किया. इस दौरान सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की. सीएम धामी ने पौड़ी के श्रीनगर में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर करने का ऐलान किया. अब ये नर्सिंग कॉलेज अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान सीएम धामी ने कहा हम अंकिता के परिवार के साथ खड़े हैं. राज्य की हर बेटी का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड:पौड़ी जिले की श्रीकोटडोभ गांव निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक गायब हो गई थी. पुलिस ने जांच करते हुए रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, दोस्त अंकित गुप्ता और रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर पर अंकिता के गायब होने पर शक जताया था. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने अंकिता की हत्या की बात कबूली थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने 18 सितंबर को अंकिता को चीला बैराज की नहर में धक्का दे दिया था. इसके बाद 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया था.