उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज, सीएम धामी ने की घोषणा - Ankita Bhandari Government Nursing College Srikot

Ankita Bhandari murder case श्रीनगर के श्रीकोट स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम बदलकर अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज रखा जाएगा. सीएम धामी ने शनिवार को अपने जन्म दिन पर अंकिता भंडारी के याद करते हुए फैसले का एलान किया. 18 सितंबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल पूरा हो जाएगा.

Ankita Bhandari Government Nursing College Srikot
अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज श्रीकोट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 10:55 PM IST

देहरादूनः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को याद किया. इस दौरान सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की. सीएम धामी ने पौड़ी के श्रीनगर में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर करने का ऐलान किया. अब ये नर्सिंग कॉलेज अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान सीएम धामी ने कहा हम अंकिता के परिवार के साथ खड़े हैं. राज्य की हर बेटी का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड:पौड़ी जिले की श्रीकोटडोभ गांव निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक गायब हो गई थी. पुलिस ने जांच करते हुए रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, दोस्त अंकित गुप्ता और रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर पर अंकिता के गायब होने पर शक जताया था. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने अंकिता की हत्या की बात कबूली थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने 18 सितंबर को अंकिता को चीला बैराज की नहर में धक्का दे दिया था. इसके बाद 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया था.

ये भी पढ़ेंःअंकिता हत्याकांड में दो गवाहों के बयान दर्ज, फॉरेंसिक यूनिट मेंबर, इलेक्ट्रीशियन ने दिये स्टेटमेंट

शुक्रवार को 2 गवाह के बयान हुए दर्ज: शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायलय में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फोरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह और इलेक्ट्रीशियन कुलदीप सिंह के बयान दर्ज किए गए. कुलदीप ने कोर्ट को बताया कि 18 सितंबर को अंकिता वनंत्रा रिसॉर्ट में मौजूद थी जबकि 19 सितंबर को अंकिता की गुमशुदा होने पर रिसॉर्ट में हंगामा हो रहा था.

वहीं, फॉरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह ने बताया वनंत्रा रिसॉर्ट में बने अंकिता भंडारी के कमरे में गिलास, कप, प्लेट और दीवारों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं. 23 सितंबर को टीम ने वनंत्रा रिसॉर्ट में अंकिता के कमरे की फोटो और वीडियोग्राफी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details