देहरादून:जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स और जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग और जिला टास्क फोर्स समिति से जुड़े विभागों और संस्थाओं के अधिकारियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल श्रम और भिक्षावृति पर विशेष ध्यान रखते हुए निरन्तर छापेमारी की जाएं. साथ ही इसमें शामिल व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि छापेमारी के दौरान बाल श्रमिक और भिक्षावृति करते हुए पाए गए बच्चों के अभिभावकों की पहचान भी की जाए. जो बच्चे चिन्हित किये जाते हैं उनके संरक्षण, सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष प्रबंध किया जाए. समिति को विशेष कार्य करते हुए सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाए. इसमें स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी इसमें जाए ताकि अन्य राज्यों से भिक्षावृति और बाल श्रम के लिए लाए जाने वाले बच्चों की सूचना पहले ही प्राप्त हो जाए और इस कार्य में शामिल व्यक्तियों की धरपकड़ करते हुए उनके खिलाफ निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप ठोस कार्यवाही की जा सके.