उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश - Revenue Recovery Meeting

आज राजस्व वसूली को लेकर राजधानी देहरादून में बैठक आयोजित की गई.

dm-took-a-meeting-regarding-revenue-collection
राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने ली बैठक

By

Published : Dec 4, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने कोर्ट के मामलों के साथ तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कोर्ट में चल रहे प्रकरणों का समय से निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार 6 माह से अविवादित विरासत के मामलों का निस्तारण हर हाल में करना सुनिश्चित करें.

राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने ली बैठक

साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जिन अमीनों द्वारा संग्रह का कार्य अपेक्षा के अनुसार नही किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जाये. बैठक में जिलाधिकारी ने संबधित प्रकरणों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा. बैठक में खनन के सम्बन्ध में जिला खनन अधिकारी को आगाह किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यवाही करें. सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये.

पढ़ें-अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, हैदराबाद से दून पहुंची पहली बस

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में संबंधित तहसील, आबकारी विभाग, खनन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. कुछ प्रकरण हैं जैसे वसूली में करीब 49 प्रतिशत की ही वसूली की गई है. 65 प्रतिशत के आसपास होनी चाहिए थी. इसलिए सभी से कहा गया है कि सभी विभाग इसे बढ़ाये. दिसंबर के महीने में 75 प्रतिशत वसूली हो जानी चाहिए थी. इसके अलावा कुछ विभागीय कार्रवाई में भी समय से निस्तारण के लिये निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details