देहरादून: शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने कोर्ट के मामलों के साथ तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कोर्ट में चल रहे प्रकरणों का समय से निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार 6 माह से अविवादित विरासत के मामलों का निस्तारण हर हाल में करना सुनिश्चित करें.
साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जिन अमीनों द्वारा संग्रह का कार्य अपेक्षा के अनुसार नही किए जा रहे हैं, उनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जाये. बैठक में जिलाधिकारी ने संबधित प्रकरणों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा. बैठक में खनन के सम्बन्ध में जिला खनन अधिकारी को आगाह किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यवाही करें. सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये.