देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है. अफवाह है कि शहर के मुख्य बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. इन अफवाहों से व्यापारी और शहरवासी दुविधा में पड़ गए हैं. वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकार का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है. आम जनता को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे भ्रामक खबरों पर जरा भी ध्यान न दें.
दरअसल, कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण दोबारा से काफी तेजी से बढ़ा है. इसके कारण वहां रात को कई तरह की पाबंदियां लगने लगी हैं. उधर शासन और प्रशासन की ओर से लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश में भी सोशल मीडिया पर ये भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि शनिवार और रविवार को मुख्य बाजारों में साप्ताहिक बंदी रहेगी. इससे स्थानीय लोग और व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.