उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के पानी से भरे स्मार्ट सिटी के सड़कों के गड्ढे, डीएम ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों से कहा...

देर शाम डीएम सोनिका सिंह ने देहरादून शहर की सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि सड़कों के गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कें ठीक करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 10:43 PM IST

देहरादूनःमॉनसून आने के बाद देहरादून शहर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर हो रखे गड्ढों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनता को जल्द इस समस्या से छुटकारा मिल सके, इसके लिए सोमवार देर शाम जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने शहर की सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने सबसे पहले राजपुर रोड से क्रॉस मॉल रोड और ईसी रोड से होते हुए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग तक का निरीक्षण किया. इसके बाद आईटी पार्क होते हुए कैनाल रोड से राजपुर रोड तक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड और निर्माण खंड सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों के गड्ढे भरान के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर जलभराव ना हो, इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जाए. साथ ही सड़कों पर गड्ढे ना रहे. जहां पर गड्ढे हैं, वहां गड्ढे भरकर पैच वर्क किया जाए. आम जनता को परेशानी ना हो और किसी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो, इसका ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में एनएच के सहायक इंजीनियर की पिटाई, भाग कर बचाई जान, जियो कर्मचारियों पर लगा आरोप

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया है कि सड़कों पर हो रहे गड्ढों के कारण बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके चलते निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड और प्रांतीय खंड के अधिकारी सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़कों पर हो रहे पैच वर्क जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details