देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर निगम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं जांची. निरीक्षण में एसएनए और चार कर निरीक्षक समेत 13 कर्मचारी गायब मिले. जिस पर उनके एक दिन के सीएल में कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है. वहीं, डीएम ने देहरादून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्लानिंग के तहत काम करने के निर्देश दिए.
डीएम सोनिका सिंह ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम परिसर स्थित कार्यालय, सेक्शन और रिकार्ड रूम में व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक सेक्शन में मौजूद रजिस्टर को चेक किया और रजिस्टर से कर्मचारियों के नाम बोलते हुए उपस्थिति जांची. साथ ही फील्ड में गए कर्मचारियों की वीडियो कॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी. इसी बीच उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी फील्ड में गए हैं, वो किस निमित फील्ड में गए और क्या कार्रवाई की गई, उसकी शाम तक रिपोर्ट दें.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए होगा दोबारा सर्वे, डीएम ने दिए निर्देश