उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त DM और SSP की आपदा प्रबंधन समिति के साथ बैठक, दिए जरूरी निर्देश - heavy rain in uttarakhand

देहरादून की नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने सोमवार को नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक ली. बैठक में जिलाधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 18, 2022, 8:57 PM IST

देहरादून:प्रदेश में लगातार भारी बारिश को देखते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका सिंह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन की बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को आपदा संभावित चिन्हित जोन पर जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जेसीबी के वाहन चालकों के मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रखने के लिए कहा है.

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने आपदा संबंधित सूचना प्राप्त होने पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. बिंदाल, रिस्पना और सौंग नदी किनारे निवास कर रहे लोगों को चिन्हित कर सुरक्षा के मद्देनजर उनको सार्वजनिक स्थान पर शिफ्ट करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को मॉनसून सीजन के मद्देनजर दुर्गम क्षेत्रों में तीन माह का खाद्यान भेजने, सिंचाई विभाग को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार व नदियों की सफाई, नगर निगम को नाली और बड़े नालों की सफाई सहित गिरासू भवन चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. पेयजल निगम और जल संस्थान को पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए नियमित टेस्टिंग के भी निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर मॉकड्रिल के साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के निर्देश दिए हैं. आपदा के दौरान तत्काल स्थानीय स्तर पर बचाव कार्य के लिए स्थानीय लोगों, युवा मंगल दल के साथ ही स्कूली बच्चों को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने की बात कही गई है. साथ ही पीडब्लूडी को शहर के ड्रेनेज सिस्टम के चेक करने के लिए नोडल अधिकारी बनाने को कहा गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में जरूरत से कम लेकिन बागेश्वर और चमोली में हुई बेतहाशा बारिश, जानें पूरा हाल

शनिवार को संभाला है पदभार:जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बीते शनिवार को पदभार संभाला था. आज अपनी प्राथमिकता गिनवाई हैं. जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा सबसे पहली प्राथमिकता जिले में चल रही कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित करने को लेकर काम किया जाएगा. देहरादून शहर में लंबे समय से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य सहित जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी. स्मार्ट सिटी के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की है.

साथ ही अवैध खनन हो या फिर ओवर रेटिंग सभी पर जो भी अवैध कार्य होंगे उन पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी तरह का अवैध कार्य करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. आज जनता दरबार भी लगाया, जिसमें 20 शिकायत आई और जिनका समय पर ही निस्तारण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details