देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बारिश का सितम जारी है. वहीं राजधानी देहरादून में भी रात से हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह पानी भरा है. मौसम विभाग (IMD) ने भी फिर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. प्रदेश में 26 और 27 अगस्त को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.
बादल फटने और मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून का कई क्षेत्र जलमग्न हो गया है और कई घरों में पानी घुसने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ऐसे में आज जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिलाधिकारी ने देहरादून के अधोईवाला, केवल बिहार, आईटीपार्क, सन्तला देवी, खाबड़वाला, गल्जवाड़ी और चुक्खुवाला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की. साथ ही खाद्य सामग्री किट भी वितरित किया.
जिलाधिकारी ने केवल बिहार और अधोईवाला क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रमण किया. साथ ही प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर को निर्देश दिए. वहीं, जलभराव की समस्या से प्रभावित आईटी पार्क का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.