उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त DM ने दून अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंंने दून अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार

By

Published : Jul 21, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 11:19 AM IST

देहरादून:नवनियुक्त जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (District Magistrate R Rajesh Kumar) ने देर शाम दून अस्पताल (Doon Hospital) का औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया. इस मौके पर डीएम के साथ तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम ने दून अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कोविड की संभावित तीसरी लहर और डेंगू से निपटने की तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्राचार्य दून मेडिकल कालेज से जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान डीएम आर राजेश कुमार ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार स्टाफ की क्लास लगाई. इस दौरान अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं सहित निक्कू और पिक्कू वार्ड का भी निरीक्षण किया.

नवनियुक्त DM ने दून अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मुहैय्या कराया जाए. अस्पताल में बेड की स्थिति बढ़ाए जाने और अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए और सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में एक सप्ताह के भीतर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए डॉक्टरों और ईएमओ की तैनाती करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:कैंपटी-थत्यूड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य से पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त, लोगों को हो रही किल्लत

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि सेंट्रल पैथोलॉजी लैब (Central Pathology Lab), ब्लड बैंक (Blood Bank), स्त्री प्रसूति प्रभाग (Female Maternity Division), निक्कू और पिक्कू वार्डों के साथ ही कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए वार्डों का भी निरीक्षण किया. सीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जाए. अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमित और लक्षण युक्त मरीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में कम से कम 150 बेड की व्यवस्था तत्काल कराई जानी आवश्यक है, जिसके लिए चिकित्सा प्रबंधन के माध्यम से एक्टिव प्लान बनाते हुए उसकी सूचना दी जाए.

Last Updated : Jul 21, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details