देहरादूनःउत्तराखंड में तेजी से कोरोना केसों में इजाफा हो रहा है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस कोविड की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सख्त हो गई है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत एसपी सिटी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने शहर के सबसे अधिकतम व्यस्त बाजार पलटन बाजार का निरीक्षण किया.
वहीं, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाजार में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान बेचने और दुकान के बाहर 'बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा' का पोस्टर लगाने के सख्त निर्देश दिए. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को बिना मास्क के लोगों का चालान करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मौके पर कई लोगों के चालान भी किए. साथ ही कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा.
ये भी पढ़ेंः7 महीने बाद आए सबसे अधिक मामले, 24 घंटे में मिले 630 नए संक्रमित, 3 मरीजों की मौत
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए इंफोर्समेंट बढ़ाया गया है. जिसके चलते पुलिस की टीम लगातार चालान कर रही है. साथ ही आज जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया. लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हमारा मकसद है कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.