देहरादून:कई बार अधिकारी के काम में बिजी होने या लापरवाही के कारण फरियादी अपनी शिकायत नहीं पहुंचा पाते हैं. महीनों तक फरियादी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं, ताकि वो अपनी शिकायत अधिकारी तक पहुंचा सकें. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि देहरादून जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में एक समय निर्धारित करने की बात कही है, जिससे जनता अपनी शिकायत अधिकारी के सामने रख सके.
अक्सर देखने में आता है कि विभागों में अधिकारियों को फील्ड में जाना पड़ता है. साथ ही कुछ आवश्यक कामों के लिए उन्हें कोर्ट की कार्यवाही में भी हिस्सा लेना पड़ता है. कभी वीआईपी ड्यूटी तो कभी लापरवाही के कारण अधिकारी फरियादियों से नहीं मिल पाते हैं.
पढ़ें-रुड़की गोलीकांड: कुख्यात वाल्मीकि के नाम पर मांगी थी फिरौती, दो शूटर गिरफ्तार, एक फरार