उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब फरियादियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, तय समय पर कार्यालय में मिलेंगे सरकारी अधिकारी

देहरादून जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने बताया कि वे जल्द ही निर्देश जारी करने वाले हैं. जिसमें प्रत्येक कार्यालय में जनता मिलन का एक समय निर्धारित किया जाएगा, जो सभी लोगों को पता रहेगा.

By

Published : Jul 13, 2019, 11:46 PM IST

देहरादून जिलाधिकारी सी रवि शंकर

देहरादून:कई बार अधिकारी के काम में बिजी होने या लापरवाही के कारण फरियादी अपनी शिकायत नहीं पहुंचा पाते हैं. महीनों तक फरियादी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं, ताकि वो अपनी शिकायत अधिकारी तक पहुंचा सकें. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि देहरादून जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में एक समय निर्धारित करने की बात कही है, जिससे जनता अपनी शिकायत अधिकारी के सामने रख सके.

अक्सर देखने में आता है कि विभागों में अधिकारियों को फील्ड में जाना पड़ता है. साथ ही कुछ आवश्यक कामों के लिए उन्हें कोर्ट की कार्यवाही में भी हिस्सा लेना पड़ता है. कभी वीआईपी ड्यूटी तो कभी लापरवाही के कारण अधिकारी फरियादियों से नहीं मिल पाते हैं.

देहरादून जिलाधिकारी सी रवि शंकर

पढ़ें-रुड़की गोलीकांड: कुख्यात वाल्मीकि के नाम पर मांगी थी फिरौती, दो शूटर गिरफ्तार, एक फरार

कई फरियादी तो पहाड़ से लंबा सफर तय करने के बाद सरकारी कार्यालय पहुंचते है, लेकिन अधिकारी के नहीं मिलने की वजह से मायूस ही वापस लौटना पड़ता है. लेकिन अब किसी को बिना शिकायत बताए वापस नहीं लौटना पड़ेगा. क्योंकि अब देहरादून जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों के अधिकारियों को जनता मिलन का समय निर्धारित करना होगा, जिससे अगर कोई फरियादी कार्यालय में आये तो वह अपनी शिकायत अधिकारी के सामने रख सके.

पढ़ें- DM नितिन सिंह भदौरिया की अनोखी पहल, गरीब छात्रों को खुद दे रहे IAS की कोचिंग

देहरादून जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने बताया कि वे जल्द ही निर्देश जारी करने वाले हैं. जिसमें प्रत्येक कार्यालय में जनता मिलन का एक समय निर्धारित किया जाएगा, जो सभी लोगों को पता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details