उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए - डीएम ने कोरोना संक्रमण और रोकथाम को लेकर अधिकारीयों से बैठक की

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीएम ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए.

DM instructed the rights
डीएम ने अधिकारों को निर्देश दिए

By

Published : May 10, 2021, 2:28 PM IST

देहरादून:प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और रोकथाम के प्रभावी नियंत्रण करने को लेकर डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ, एसडीएम सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए. अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग को पोर्टल के माध्यम से 01 दिन पहले करना सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही अतिरिक्त ऑक्सीजन की डिमांड जिला प्रशासन को देनी होगी.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में घर से सैंपल प्राप्त करवाने के लिए जो काॅल प्राप्त हो रही हैं, संबंधित के यहां प्राइवेट लैब्स से टीम भेजकर सैम्पल करवाए जाएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा सैम्पल के लिए निर्धारित दर से अधिक मूल्य ना वसूला जाए. घर-घर सैम्पल प्राप्त करने के लिए विभिन्न लैब्स की टीमें बनाई जाएं और उनके नाम और नम्बर प्रचारित किए जाएं. ताकि जिन व्यक्तियों को घर सैम्पल करवाना हो तो वे सम्बन्धित टीम से सीधे सम्पर्क कर अपना सैम्पल करवा सकें. सभी लैब्स प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया जाए कि सैम्पल की एन्ट्री निर्धारित समय पर पोर्टल पर कर ली जाए. यदि कोई लैब्स सैंपल की एंट्री निर्धारित समय पर नहीं करते हैं और लंबित रखते हैं, तो संबंधित के खिलाफ निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें:मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी सीएचसी और पीएचसी सेंटर पर ग्राम प्रधानों का टीकाकरण करने के साथ ही फाॅरेस्ट हेडक्वार्टर में 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए कैंप लगवाने के निर्देश दिए. आईजीआईएस एप शुरू करवाने के निर्देश दिए. ताकि होम आयसोलेशन और अन्य राज्यों सहित जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जा सके. इसके अलावा नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम को कोविड-19 महामारी को मद्देनज़र रखते हुए. आगामी आने वाले ईद के त्यौहार को सादगी से मनाने और सामूहिक नमाज के स्थान पर घरों में नमाज अदा करने के लिए धर्मगुरुओं से वार्ता करने के निर्देश दिए गए है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details