उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएम ने प्राचार्यों को दिए विशेष निर्देश - प्राचार्यों और चीफ प्रॉक्टर के साथ बैठक

महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में प्राचार्यों और चीफ प्रॉक्टर के साथ बैठक किया गया. साथ ही क्षेत्राधिकारियों को छात्रसंघ चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए.

छात्रसंघ चुनावों को लेकर डीएम ने की बैठक.

By

Published : Aug 20, 2019, 8:25 PM IST

देहरादून:महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में प्राचार्यों और चीफ प्रॉक्टर के साथ बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने न्यायालय से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्य योजना तैयार कर छात्रसंघ चुनावों को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के निर्देश महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दिए.

छात्रसंघ चुनावों को लेकर डीएम ने की बैठक.

साथ ही बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे और पुलिस क्षेत्राधिकारी लोकजीत ने छात्रसंघ चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अभी से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने की बात कही. वहीं, विजय जुलूस को लेकर भी प्रशासन को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. दंगा-फसाद करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा से आई मूर्तियों की भारी डिमांड, भक्त कर रहे हैं जमकर खरीदारी

बता दें कि बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशियों के साथ कार्यशाला आयोजित कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही छात्रसंघ चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें:पिथौरागढ़: गौशाला में घुसा गुलदार, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य, मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने बताया कि मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव में शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए पुलिस विभाग और संबंधित विभाग के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details