हरिद्वार:जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 बीएचईएल में चित्रकार सुभाष चंद्र और धर्मेंद्र सिंह की पेंटिंग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने चित्रकारों से कहा कि वह हरिद्वार में पेंटिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं. जिसमें आज के परिप्रेक्ष्य को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज की भी व्यवस्था होनी चाहिए. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वे सरकारी योजनाओं जैसे- मुद्रा लोन आदि की मदद ले सकते हैं.
डीएम सी. रविशंकर ने चित्रकारों से कहा कि वे पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए ऐसे स्थानों का चयन करें, जहां चित्रकारी से संबंधित अधिक से अधिक आयोजन और गतिविधियां होती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपनी चित्रकला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.