उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BHEL में लगी सुभाष चंद्र और धर्मेंद्र सिंह की पेंटिंग प्रदर्शनी - चित्रकार सुभाष चंद्रा

हरिद्वार के डीएम सी. रविशंकर ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 बीएचईएल में चित्रकार सुभाष चंद्र और धर्मेंद्र सिंह की पेंटिंग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. डीएम ने प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों की काफी प्रशंसा की.

painting exhibition
पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Nov 12, 2020, 9:36 AM IST

हरिद्वार:जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 बीएचईएल में चित्रकार सुभाष चंद्र और धर्मेंद्र सिंह की पेंटिंग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने चित्रकारों से कहा कि वह हरिद्वार में पेंटिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं. जिसमें आज के परिप्रेक्ष्य को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज की भी व्यवस्था होनी चाहिए. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वे सरकारी योजनाओं जैसे- मुद्रा लोन आदि की मदद ले सकते हैं.

डीएम ने किया पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन.

डीएम सी. रविशंकर ने चित्रकारों से कहा कि वे पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए ऐसे स्थानों का चयन करें, जहां चित्रकारी से संबंधित अधिक से अधिक आयोजन और गतिविधियां होती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपनी चित्रकला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

डीएम ने की पेंटिंग की प्रशंसा.

पढ़ें:धनतेरस पर निकलेगी प्रसिद्ध हरियाली देवी यात्रा, चार पड़ावों में मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु

चित्रकार सुभाष चंद्र ने डीएम को अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी के संबंध में बताया कि वे हर तरह की पेंटिंग बनाते हैं. उन्होंने नाइफ पेंटिंग के संबंध में बताते हुए कहा कि इसमें चित्र काफी आकर्षक दिखने के साथ ही उभरकर सामने आते हैं. इस दौरान डीएम ने प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों की काफी प्रशंसा की. इस मौके पर चित्रकार सुभाष चंद्र और धर्मेंद्र सिंह ने डीएम को आकर्षक चित्र भेंट किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details