देहरादून:कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लौटे प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का गठन किया गया था. जिसको बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बैंक अधिकारियों के साथ इस योजना को लेकर विचार विमर्श किया गया.
बता दें कि, कोरोना के कारण उत्तराखंडी प्रवासी प्रदेश वापस लौट चुके हैं. वहीं, प्रदेश में प्रवासियों को वापस लौटने के बाद उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. इस परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2020 शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बैंक से प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाएगा. जिससे वह अपना रोजगार करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे.