देहरादून: स्मार्ट सिटी के कामों को सुनियोजित और व्यवस्थित रूप से किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं.
राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए काफी लंबे समय से शहर में निर्माण कार्य को किया जा रहा है. ऐसे में मॉनसून सीजन के दौरान आधे-अधूरे कामों के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, शहरभर में निर्माण कार्यों के लिए सड़कों को खोदा गया है और नए कामों वाली तमाम जगहों पर भी काम पूरे नहीं हो पाए हैं.
जिसके चलते बारिश के दौरान इन जगहों पर जलभराव होने से लोगों के सामने तमाम मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. इन्हीं तमाम दिक्कतों को समझते हुए स्मार्ट सिटी के सीईओ और देहरादून जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी में हो रहे कामों को व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े:कोरोनाकाल में पानी हुआ महंगा, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा भार
जिलाधिकारी ने खास तौर पर सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं, देहरादून में लाइब्रेरी के निर्माण और परेड ग्राउंड में हो रहे निर्माण पर भी एक हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.