देहरादून: अनलॉक-2 में बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान लोगों द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन सही से नहीं किया जा रहा है. खासकर हनुमान चौक, पलटन बाजार, झंडा बाजार और मोती बाजार में सोशल-डिस्टेसिंग की अनदेखी को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही है. जिसे लेकर देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने सोशल-डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने के कड़ें निर्देश दिए हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजारों में दुकानों को ऑड-ईवेन फार्मूला के तर्ज पर खोलने के आदेश दिए जा सकते हैं.
कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल को दिन का समय दिया है, बाजारों में सोशल-डिस्टेसिंग का पालन सहित पार्किंग की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अगर दो दिन बाद भी बाजारों की हालत में सुधार नहीं होता है, तो ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि पुलिस द्वारा आज बाजार में मुख्य जगहों को चिन्हित करने के बाद बैरियर लगाए गए हैं. साथ ही अलग-अलग चौकों पर पुलिस की तैनात की गई है. वहीं, बाजारों में भीड़ न हो इसके लिए व्यापारी भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.