उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजारों में सोशल-डिस्टेंसिंग की अनदेखी, डीएम ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने सोशल-डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने के कड़ें निर्देश दिए हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजार में दुकानों को ऑड-ईवेन फार्मूला के तर्ज पर खोलने के आदेश दिए जा सकते हैं.

dehradun
बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

By

Published : Jul 13, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 3:40 PM IST

देहरादून: अनलॉक-2 में बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान लोगों द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन सही से नहीं किया जा रहा है. खासकर हनुमान चौक, पलटन बाजार, झंडा बाजार और मोती बाजार में सोशल-डिस्टेसिंग की अनदेखी को लेकर जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही है. जिसे लेकर देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने सोशल-डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने के कड़ें निर्देश दिए हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजारों में दुकानों को ऑड-ईवेन फार्मूला के तर्ज पर खोलने के आदेश दिए जा सकते हैं.

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी

कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल को दिन का समय दिया है, बाजारों में सोशल-डिस्टेसिंग का पालन सहित पार्किंग की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अगर दो दिन बाद भी बाजारों की हालत में सुधार नहीं होता है, तो ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि पुलिस द्वारा आज बाजार में मुख्य जगहों को चिन्हित करने के बाद बैरियर लगाए गए हैं. साथ ही अलग-अलग चौकों पर पुलिस की तैनात की गई है. वहीं, बाजारों में भीड़ न हो इसके लिए व्यापारी भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा कि झंडा बाजार, हनुमान चौक और पलटन बाजार से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाजार में सोशल-डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिसके बाद उनके द्वारा व्यापार मंडल से वार्ता की गई. साथ ही बाजार में अलग-अलग प्वाइंट चिन्हित किये हैं. वहां पर बेरियर्स लगाये गए हैं, इसके अलावा वाहनों का आवागमन थोड़ा कम कराया गया है. साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किये गए हैं. बाजार में भीड़ न हो उसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. फिलहाल तो इस तरह की व्यवस्था दो दिन चलाएंगे और अगर व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं बन पाती है तो उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details