उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून : कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक - देहरादून कोरोना को लेकर बैठक समाचार

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक बैठक ली. जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर सुभारती अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड और होटल टैकजीन को क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं.

meeting regarding corona dehradun news,देहरादून कोरोना को लेकर बैठक समाचार
कोरोना को लेकर बैठक.

By

Published : Mar 20, 2020, 11:40 PM IST

देहरादून : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में आईआरएस सिस्टम को एक्टिवेट करने संबंधी बैठक की. जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर सुभारती अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड और होटल टैकजीन को क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रशिक्षित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सुरक्षा का दायित्व पुलिस का होगा. जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के अलावा एयरपोर्ट और मलिन बस्तियों में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव करने के निर्देश दिए. उन्होंने बचाव में सुरक्षा को लेकर कहा कि लोगों का जागरूक करने हेतु विभिन्न चौक-चैराहों पर लाउडस्पीकरों से मुनादी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-'जनता कर्फ्यू' के दिन घर-घर राशन पहुंचाएगी दून पुलिस, समर्थन में नहीं चलेंगी सिटी बसें

साथ ही पम्फलेट एवं बैनरों के प्रयोग का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने वन अनुसंधान संस्थान परिसर में वायरस संक्रमित अधिकारियों पर नजर रखने की बात कही. साथ ही उनके चिकत्सकीय एवं खान-पान की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details