देहरादून : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में आईआरएस सिस्टम को एक्टिवेट करने संबंधी बैठक की. जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर सुभारती अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड और होटल टैकजीन को क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि आइसोलेशन एवं क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रशिक्षित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सुरक्षा का दायित्व पुलिस का होगा. जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के अलावा एयरपोर्ट और मलिन बस्तियों में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव करने के निर्देश दिए. उन्होंने बचाव में सुरक्षा को लेकर कहा कि लोगों का जागरूक करने हेतु विभिन्न चौक-चैराहों पर लाउडस्पीकरों से मुनादी की जा रही है.