देहरादून:ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की कार्य योजना बनाने को लेकर डीएम ने जल और स्वच्छता मिशन के तहत जल निगम और जल संस्थान अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को घर-घर पाइप टेबल सप्लाई करने के लिए काम किया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन के निर्धारित शुल्क एक रुपए की धनराशि प्राप्त करते हुए कनेक्शन को नियमित किया जाएगा.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य योजना दो चरणों में की जाएगी. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में घर-घर तक पाइप वाटर सप्लाई पहुंचाई जाएगी. दूसरे चरण में स्रोत का पूर्ण जीवन और सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. प्लान को आगामी मंगलवार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पाइप वाटर सप्लाई की 50 लाख की धनराशि से कम वाली डीपीआर की तत्काल टेंडर लेकर प्रक्रिया आरंभ की जाए. पेयजल कनेक्शन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक डिवीजन में अभियंताओं को प्रत्येक दिन का लक्ष्य वितरित करने और उसकी दैनिक प्रगति का भी अवलोकन करते रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही योजना में बेहतर काम करने वाले अभियंता को प्रत्येक महीने सम्मानित करने की प्रक्रिया भी की जाएगी.