उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर, 'हाईटेक' होंगे अस्पताल - electric corpse

देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे मशीन, कार्डियक केयर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही एडवांस सपोर्ट एंबुलेंस भी खरीदी जाएगी.

health system
स्वास्थ्य सुविधा

By

Published : Jul 3, 2020, 5:48 PM IST

देहरादूनः कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार हेल्थ सिस्टम को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. जिससे स्वास्थ्य महकमे और मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. वहीं, खनन से मिलने वाले सेस से 1 करोड़ 98 लाख रुपये भी स्वास्थ्य विभाग को जारी किए गए हैं. जबकि, 2 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना से भी स्वीकृत किया गया है.

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं.

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि खनन से मिलने वाले सेस से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 1 करोड़ 98 लाख जारी किए गए हैं. इस मद से जिले के अलग-अलग अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे मशीन, कार्डियक केयर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा 2 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना से भी स्वीकृत किया गया है. जिससे एडवांस सपोर्ट एंबुलेंस, रिस्पांस टीम के लिए वाहन और एक शव वाहन खरीदा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से

बता दें कि, कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्युत शव गृह बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद उन्होने विद्युत शव गृह बनाने के निर्देश दिए थे. जिस पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जमीन चिह्नित कर टेंडर आवंटित कर दिया है. जल्द ही शव गृह बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details