उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा स्वच्छता को लेकर DM ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - district ganga committee

ऋषिकेश में गंगा स्वच्छता को लेकर डीएम आशीष श्रीवास्तव ने जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक ली. जहां उन्होंने गंगा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

ganga protection meeting
बैठक

By

Published : Jul 21, 2020, 4:23 PM IST

ऋषिकेशः जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने गंगा की स्वच्छता को लेकर जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक ली. जिसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने गंगा सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

गंगा स्वच्छता को लेकर DM ने अधिकारियों की ली बैठक.

ऋषिकेश में गंगा की स्वच्छता को लेकर डीएम आशीष श्रीवास्तव गंभीर दिखे. उन्होंने ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने गंगा स्वच्छता के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नमामि गंगे, जल संस्थान, जल निगम और वन विभाग के अधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यों का फीडबैक भी लिया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, सीएम करेंगे प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा

वहीं, नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों की ओर से दिए गए जवाब से जिलाधिकारी नाखुश नजर आए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गंगा सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों को मुकम्मल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details