ऋषिकेशः जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने गंगा की स्वच्छता को लेकर जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक ली. जिसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने गंगा सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
ऋषिकेश में गंगा की स्वच्छता को लेकर डीएम आशीष श्रीवास्तव गंभीर दिखे. उन्होंने ऋषिकेश के नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने गंगा स्वच्छता के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नमामि गंगे, जल संस्थान, जल निगम और वन विभाग के अधिकारियों से अभी तक किए गए कार्यों का फीडबैक भी लिया.